पेयजल किल्लत से जूझ रहे मारखमग्रांट के लोग
ऋषिकेश। विकासखंड डोईवाला के मारखमग्रांट में पेयजल किल्लत से क्षेत्रवासी परेशान हैं। क्षेत्रवासियों में पेयजल निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने समस्या दूर नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।मारखम ग्राट ग्राम सभा के वार्ड नंबर 3 में कई दिनों से पेयजल की किल्लत चल रही है। जबकि कुछ माह पूर्व ही यहां नई पेयजल लाइन बिछाई गई और उपभोक्ताओं को कलेक्शन दिए गए। नई पेयजल लाइन में कनेक्शन होने के बाद से यहां क्षेत्रवासी ज्यादा परेशान हैं। क्योंकि क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। शहीद उधम सिंह पार्क के आगे कंबोज बस्ती और अन्य घरों में जिनकी संख्या करीब 100 से अधिक होगी, पेयजल की किल्लत ज्यादा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बाबत और अवर अभियंता अंजलि पवार और निगम की अधिशासी अभियंता कंचन रावत से कई बार लाइन दुरुस्त कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने संपर्क साधा है, लेकिन अभी तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। ग्रामीण विजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज कांबोज, राजकुमार, प्रवेश कुमार, धर्मेंद्र कांबोज आदि ने कहा कि बढ़ती गर्मी में पेयजल न मिलान उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी है। यदि सोमवार तक पेयजल जल लाइन दुरुस्त कर व्यवस्था ठीक नहीं की गई, तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।