नागथात क्षेत्र के लोगों ने हैस्को के प्रयासों को सराहा
देहरादून। हैस्को में टीडीएच परियोजना के तहत नागथात क्षेत्र में पिछले पांच साल से किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। क्षेत्र के लोगों ने हैस्को के प्रयासों को सराहा। आजीविका सुधार के प्रयासों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। परिचर्चा में शामिल मुख्य अतिथि अतिथि यूकस्ट के महानिदेशक ड़दुर्गेश पंत ने कहा कि ग्रामीणों की आजीविका सुधार के लिए लगातार प्रयास सराहनीय है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नागथात के छात्रों को गर्म स्वेटर भी भेंट की। पदम भूषण ड़अनिल जोशी ने कहा कि हैस्को की ओर से स्थानीय उत्पादों को तकनीकी दक्षता के साथ एक ब्रांड के रूप में पेश करने की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है और इसका फायदा इलाके के लोगों को मिल रहा है। नागथात क्षेत्र के पूर्व खत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने कहा पिछले पांच वर्ष में हैस्कों के कार्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि बड़ी संख्या में युवा स्थानीय संसाधनों पर आधारित रोजगार अपना रहे हैं। सुमित्रा देवी ने कहा कि हैस्को की ओर से स्थापित स्वास्थ्य समूह ने सेहत को लेकर बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। लोगों ने इसके लिए ड़अनिल जोशी का आभार जताया। इस मौके पर हैस्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक ड़राकेश कुमार, ड़ककिरन नेगी, ड़रीमा पंत, विनोद खाती, ड़हिमानी पुरोहित, नागथात प्राइमरी स्कूल के एसएमसी सदस्य सुंदर सिंह, नरेश, युवा समूह के सदस्य सौरभ नेगी, शुभम उनियाल, आनंद, नमिता, शिवांगी राठौर, महिला समूह सुमित्रा देवी, मीनाक्षी, रीना देवी, पूनम रावत, ममता देवी समेत अन्य मौजूद रहे।