संचार सेवा की बदहाली पर पुंगराऊ घाटी के लोगों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। पुंगराऊ घाटी के लोगों ने बदहाल संचार सेवा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा सरकार 5-जी की बात कर रही है। लेकिन क्षेत्र में 2-जी के भी सिग्नल नहीं आ रहे। लाखों से लगे मोबाइल टवर भी काम नहीं आ रहे। अपनों से बात करना भी खासा मुश्किल हो गया है।
बुधवार को पुंगराऊ घाटी के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू कार्की के नेतृत्व में पांखू बाजार में प्रदर्शन किया। कहा क्षेत्र में लंबे समय से संचार सेवा ठप है। मोबाइल शोपीस बन गए हैं और अपनो से हाय हैलो करना भी मुश्किल हो गया है। लाखों से मोबाइल टवर लगाए गए हैं। लेकिन इनका लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार 5-जी की बात कर रही है। लेकिन यहां मोबाइल पर सिग्नल तक नहीं आ रहे। संचार क्रांति के इस युग में क्षेत्र के लोगों के लिए इंटरनेट के कोई मायने नहीं हैं। कहा कई बार संचार व्यवस्था ठीक करने की मांग के बावजूद भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द संचार व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।