विकासनगर(। सहसपुर में बिजली का भारी भरकम बिल आने से लोगों में आक्रोश है। बिलों से परेशान लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर बढ़े बिलों को कम करने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में लगे मीटरों की जांच करने और बाहरी मीटर रीडरों के बजाय लोकल मीटर रीडरों को रखने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर भारी-भरकम बिलों के आने का सिलसिला नहीं रुका तो ग्रामवासी आंदोलन करेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अमजद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण सहसपुर ऊर्जा निगम के कार्यालय में एकतत्रित हुए। वहां उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जेई केशर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अमजद ने कहा कि पहले ग्रामवासियों के बिजली के बिल 1400 से 1500 रुपये आता था। लेकिन अब अचानक बिल 25 से चार हजार तक आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिलों को लेकर रोज विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कहा कि या तो मीटरों में खराबी है या मीटर रीडर रीडिंग ठीक से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण इतने भारी-भरकम बिल आ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने भारी-भरकर बिलों को कम कर बिल वसूलने, क्षेत्र में लगे मीटरों की जांच करने और स्थानीय मीटर रीडरों को क्षेत्र में तैनात करने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में समीम, रिजवान, राशिद, नफीस, वफीश, फारूख, अदरीश, पूर्व प्रधान सुंदर थापा, सलमान खान, शहजाद, शराफत, अली अहमद आदि मौजूद रहे।