संदणिया गांव के लोगों ने उठाई सड़क की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लाक के संदणिया गांव के ग्रामीण ने उनके गांव को सड़क से जोड़ने की मांग उठाई है। कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीण गांव से पलायन कर रहे हैं।
संदणिया गांव के ग्रामीण एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत का कहा कि राज्य गठन के 20 वर्ष बाद भी उनका गांव सड़क सुविधा से दूर है। ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती व बीमारी बुजुर्गो को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है। कहा कि सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की बात तो कर रही है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। कहा कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार आने पर ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन चार वर्ष बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आरोप है कि ग्रामीणों ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को भी पत्र दिया था, लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सड़क सुविधा नहीं होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। विक्रम सिंह रावत का कहना है कि उन्होंने अब एक बार फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजा है। कहा कि यदि इसके बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।