कोट ब्लॉक के तीन दर्जन गांवों के लोग बिजली कटौती से परेशान
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : कोट ब्लाक के 35 से अधिक गांव इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से परेशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी ऊर्जा निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि एक दिन में 6 से 8 बार लाइट जा रही है। कई बार पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। कहा कि लाइट न होने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है।
पौड़ी जिले के इन गांवों के लिए बिजली के बागी सब स्टेशन से आती है। हल्की सी बारिश होने पर इन गांवों में दो-दो दिन तक लाइट ही नहीं आती। क्षेत्रवासी हेमंत चौहान ने बताया कि इस सब स्टेशन से ब्लाक के कंडवालस्यूं-1 व 2 पट्टियों के साथ सितोनस्यूं -4 व 6 पट्टियों के अंतर्गत मरोड़ा, सौड़, बकरोड़ा, सिराला, कोठी, कंडोला, चमोली, सल्डा सहित 35 से अधिक गांव अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। ग्रामीण दयाल सिंह, सिपाल सिंह, हरपाल सिंह ने बताया कि ऊर्जा निगम के अफसरों को कई बार शिकायत कर दी है। लेकिन वो कोई कार्रवाई नहीं करते। ग्रामीण राकेश सिंह और वीरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि लाइन नहीं होने से बच्चों का पठन-पाठन चौपट हो रहा है। साथ ही जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द ही उनकी समस्यां हल करने की मांग उठाई। ऊर्जा निगम श्रीनगर के ईई जीएस रावत ने बताया कि लाइन पुरानी होने के चलते अक्सर इंसुलेटर खराब हो जाते हैं। जल्द ही लाइन पर पैट्रोलिंग करवाकर दुरुस्त किया जाएगा। तकनीशियनों की कमी से विभाग जूझ रहा है। जिसके लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा है।