टीला क्षेत्र के लोग तीन दिन से अंधेरे में काट रहे रातें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के दूरस्थ ब्लाक थलीसैंण के अंदरूनी गांवों में पिछले तीन दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीणों को मोमबत्तियों के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है। वहीं बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को मोबाइल ठप पड़े हुए हैं, तो स्कूली बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो गया है।
जिले में रूक रूककर हो रही बारिश के चलते थलीसैंण विकासखंड के टीला, डोबरी, बमणथ, स्योली समेत आस पास के गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी हुई है। बिजली नहीं होने से लोगों के मोबाइल बंद पड़ गए हैं। यहां तक लाइट नहीं होने का खामियाजा स्कूली बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है। टीला निवासी विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। मोबाइल चार्ज नहीं होने से वह भी बंद हो गये हैं। जिससे की ऊर्जा निगम को इसकी सूचना नहीं दी जा सकी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पोलों की स्थिति भी जर्जर है, जो कि कभी भी गिर सकते हैं। कहा कि जरा सी भी बारिश होते ही यहां लाइट गुल हो जाती है। कई बार तो आधे इलाके में लाइट होती है तो आधे में अंधेरा पसरा रहता है। ऊर्जा निगम का उपखंड कार्यालय चिपलघाट है गांव का कई किलोमीटर दूर है। जिससे शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी समय से नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में सूचना प्राप्त नहीं हुई। जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।