चार माह से पानी को तरस रहे विशनपुर, नाथूपुर व जीतपुर के लोग
शिकायत के बाद भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा सिस्टम
जल्द समस्या के निराकरण को वार्डवासियों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो विशनपुर, नाथूपुर व जीतपुर में पिछले चार माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वार्ड नंबर दो विशनपुर, नाथूपुर व जीतपुर के वाशिंदों को जल संस्थान के नलकूप से पेजयल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले चार माह से क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि चार माह से सप्ताह में केवल दो या तीन दिन ही पीने का पानी उपलब्ध हो रहा था। पिछले एक सप्ताह से वह पानी भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ऐसे में वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद जल संस्थान के अधिकारियों ने धरातल का निरीक्षण करते हुए जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन भी दिया था। लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं। पेयजल किल्लत से वार्डवासियों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। वार्डवासियों की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। कहा कि गर्मी के मौसम में वार्डों में पेयजल किल्लत उत्पन्न न हो इसके लिए जल संस्थान योजनाएं तैयार करें। इस मौके पर पार्षद अनिल रावत, महानंद ध्यानी, पवन ममगाईं, प्रेम सिंह बिष्ट, लीला देवी, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, किरन देवी, बीना बिष्ट, हरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह रावत, जोगेंद्र सिंह रावत, रजनी देवी, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।