मतदान केंद्र बदलने पर वार्ड-दो के लोग नाराज, नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन
विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड संख्या-दो में वर्षों से लोकसभा, विधानसभा, ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय हरिपुर सेलाकुई रहता था। लेकिन इस बार निकाय चुनाव में इसे बदलकर हरिपुर से तीन किलोमीटर दूर शिवनगर प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया। मतदान केंद्र बदलने से वार्डवासियों में आक्रोश है। उन्होंने विरोध में नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर मतदान केंद्र बदला तो वह निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे वार्ड निवासी पूर्व सैनिक राजेश चौहान ने कहा कि जब से होश संभाला है, तब से हरिपुर का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय हरिपुर ही रहा है। लेकिन निकाय चुनाव के लिए अब इस मतदान केंद्र को शिवनगर प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि शिवनगर यहां से काफी दूर है। हरिपुर में सभी पुराने लोग रहते हैं। कहा कि नगर पंचायत से यह मांग की गई है कि मतदान केंद्र को बदलकर दोाबरा हरिपुर में लाया जाए। हरिपुर में इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पंचायत कार्यालय कहीं पर भी मतदान केंद्र बनाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका विरोध किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल के साथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि अगर मतदान केंद्र हरिपुर में नहीं किया गया तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने वार्डवासियों को मतदान केंद्र बदलने का आश्वासन दिया। कहा कि वह उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। प्रदर्शनकारियों में भूपेंद्र भंडारी, अजय रतूड़ी ,राजेश चौहान, तपस ठाकुर, दिनेश राणा, नीतीश कुमार ,रविंद्र ठाकुर, वीर सिंह रावत आदि शामिल रहे।