डॉक्टरों की तैनाती को लेकर लोग अनशन पर
नई टिहरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों और टेक्निकल स्टॉफ की नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य समन्वय समिति व वरिष्ठ नागरिकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। शनिवार को बेलेश्वर अस्पताल परिसर में धरने के दूसरे दिन सिल्यारा गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान सुमित्रा कैंतुरा के नेतृत्व में ढोल दमाऊं के साथ जाकर आंदोलन को समर्थन दिया। वहीं व्यापार मंडल चमियाला के दुकानदारों ने भी अपना पूर्ण समर्थन आंदोलन को दिया। स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार ने कहा कि, क्षेत्र के लोगों के अथक प्रयास व अपनी 25 नाली कृषि भूमि दान देकर अस्पताल का निर्माण करवाया। लेकिन उसका क्षेत्र के लोगों को कोई लाभ नही मिल रहा है। डाक्टरों के अभाव में प्रसूति करने के लिए महिलाओ को देहरादून व श्रीनगर दूर जाना पड़ता है, जिस कारण रास्ते में ही कई गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है। कहा कि, कई बार आंदोलन करने के बावजूद सरकार अस्पताल में डॉक्टरों अन्य टेक्निकल स्टॉफ की नियुक्ति नही कर पाई। जिस कारण उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने शीघ्र उनकी मांगों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन को व्यापक रूप देते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी। इस अवसर पर समिति के चंदन सिंह पोखरियाल, उम्मेद सिंह चौहान, कुंवर सिंह रावत, केदार सिंह रौतेला, रोशन लाल जोशी, धर्म सिंह बिष्ट सहित कई महिलाएं उपस्थित रही। (एजेंसी)