पुरोला में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत
उत्तरकाशी। पुरोला के वार्ड संख्या एक खलाड़ी पुल के पास बुधवार सुबह सात बजे गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देकर वन कर्मियों की गस्त बढ़ाने की मांग की है। नगर पालिका क्षेत्र निवासी बृजमोहन चौहान, रमेश नौटियाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे वह अपने साथियों के साथ जा रहे थे, तभी वार्ड नंबर एक में गांव से महज 300 सौ मीटर दूरी पर पुरोला-करडा मोटर मार्ग के पुल पर गुनदार लेटा था, जो लोगों की आवाजाही की भनक से जंगल की ओर भाग गया। बस्ती के नजदीक इस तरह गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने कहा कि इसी पुल से होकर सुबह स्कूल के छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। वहीं खलाड़ी, करडा, चपटाड़ी, पुजेली, नेत्री आदि गांवों से आवाजाही का यह मुख्य रास्ता है। उन्होंने बताया कि गुलदार की अंतिम लोकेशन पुरोला गांव के पास जंगल में दणमाणा गांव के पास देखी गई है। वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि नगर पालिका के वार्ड नंबर एक में पुरोला गांव के नजदीक पुल पर गुलदार की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन कर्मियों की टीम को गस्त के लिए भेज दिया गया है। लोगों से सावधानी रखने की अपील की।