कोटद्वार-पौड़ी

भल्लेगांव में लोगों ने जताया विरोध, प्रदर्शन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी:
अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर भल्ले गांव बगवान बाजार में राज्य सरकार और प्रशासन के विरुद्ध सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। आप पार्टी के नेता गणेश भट्ट के नेतृत्व में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि अंकिता भंडारी सिर्फ पौड़ी की ही नहीं हमारे देवप्रयाग सहित पूरे उत्तराखंड की बेटी है। भट्ट ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को राज्य सरकार द्वारा न्यायोचित मुआवजा की घोषणा नहीं होती तो वे भल्ले गांव में क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर देंगे और आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष मातबर रावत, ग्राम प्रधान हरीश चंद्र रतूड़ी, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भट्ट, धर्म सिंह चौहान, ठाकुर सिंह, सतीश सिंह, प्रवीण रतूड़ी, जितेंद्र उनियाल, अंकित पंवार, मनोज सैनी, भगवान लिंगवाल, ओम प्रकाश, मुकेश नौटियाल, अमित पाल, चंद्रकला, पिंकी, प्रीति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!