जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व जहां लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को काले झंडे दिखाए थे। वहीं, अब लोगों ने चिल्लरखाल में निरंतर अपना धरना जारी रखा। लोगों ने जल्द मार्ग निर्माण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी ।
चिलरखाल वन चौकी के समीप प्रवीन थापा के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया। कहा कि उन्हें आंदोलन चलाते हुए कई माह बीत चुके हैं। लेकिन, अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई। इससे पता चलता है कि सरकार जनता के हित को लेकर कितनी लापरवाह है। कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का निर्माण आवश्यक है। इससे जहां कण्वाश्रम को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी। वहीं, क्षेत्र में स्वरोजगार के भी साधन बढ़ेंगे। लगातार आश्वासन के बाद भी मार्ग निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष बना हुआ है। इस मौके पर राजाराम अण्थ्वाल, जगदीश मेहरा, जगत सिंह, रिवंद्र सौंद, दिनेश धूलिया, शिवचरण सौंद, उम्मेद भंडारी, गणेश रावत, मदन बिष्ट, दीपा अधिकारी, विनीता देवी, रेखा नेगी आदि मौजूद रहे।