श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री डाले जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से भी लोगों से सड़कों में निर्माण सामग्री न डाले जाने की अपील की जाती है, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र के कंसमर्दिनी मार्ग पर कान्वेंट स्कूल के सामने शुक्रवार को मकान बनाने के लिए रखी गई कंक्रीट पूरी सड़क पर फैली रही। इसके कारण स्कूल के बच्चों व अभिभावकों सहित अन्य लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हुईं। लोगों ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक इन कंक्रीट के कारण चोटिल भी हुई। स्थानीय लोगों ने इस तरह निर्माण सामग्री सड़कों पर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने कहा कि सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)