युवकों से मारपीट, पुलिस पर भड़के लोग
सड़क पर कूड़े फेंकने को लेकर निंबूचौड़ क्षेत्र में हुई मारपीट
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में पहुंचे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत निंबूचौड़ में सड़क किनारे कूड़ा फेंकने से मना करने पर कुछ बदमाशों ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। घटना से आक्रोशित निंबूचौड़ के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। कहा कि मामले में तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है।
शनिवार को निंबूचौड़ निवासी गौरव सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। आरोप था कि शुक्रवार रात उसके घर के समीप कुछ युवक शराब पी रहे थे, जिसके बाद उसने घर से बाहर निकलकर युवकों को कूड़ा सड़क पर न फेंकने की बात कही। बताया कि युवक गाली-गलौज करते हुए उसे देख लेने की बात कहकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद उक्त युवक मोहल्ले के ही दो युवकों के साथ वहां पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे। बदमाशों ने बीच बचाव में आए उसके दोस्त पर भी डंडों से हमला किया। चीख-पुकार सुनकर घर से बहार निकले परिजनों को देख बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना में गौरव के सिर व नाक पर चोट आई हुई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजर्य ंसह ने बताया कि तहरीर के आधार पर निंबूचौड़ निवासी दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।