लोगों ने सुरंग में ब्लॉस्टिंग रोकने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल:
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में हो रही ब्लॉस्टिंग से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। शुक्रवार को हाइडिल कॉलोनी व आस-पास के लोगों ने इस मामले में तहसीलदार से मुलाकात कर विस्फोटकों से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। प्रभावितों ने कहा कि तेज ब्लास्टिंग से उनके आवासीय भवनों में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।इस मामले में श्रीनगर तहसील में पहुंचे स्थानीय निवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए जल्द से सुरंग निर्माण कार्य में हो रही ब्लॉस्टिंग कार्य को बंद किए जाने की मांग की है। अमित धनाई, नवीन नेगी, जितेंद्र बिष्ट ने कहा कि रेलवे निर्माण में हो रही ब्लॉस्टिंग के कारण हाइडल कॉलोनी के पास बने आवसीय भवनों में कंपन हो रही है। साथ ही दरारें भी पड़नी शुरू हो गई हैं। जिससे लोग भयभीत हो रहे हैं। उन्होंने सुरंग निर्माण कार्य में हो रही ब्लॉस्टिंग के कार्य को बंद किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विकास चौहान, धीरज राणा, दिनेश मैठाणी, कुलदीप, मुकुल, पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे।