आये दिन जाम लगने से लोग रहे परेशान

Spread the love

चमोली : जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आये दिन सड़कों पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। चमोली से लेकर जिला मुख्यालय और कलक्ट्रेट तक 11 किमी. लंबी सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी जाम में फंसे रहते हैं। मंगलवार को सुबह 9 से 11 बजे तक टैक्सी स्टैंड से लेकर कलक्ट्रेट तक एक किमी. लंबा जाम लगा, जिसमें वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। कई वाहन जाम के कारण वहीं अटक गए, जिससे आधे घंटे तक स्थिति विकट बनी रही। टैक्सी यूनियन के सदस्य महेंद्र सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह नेगी और रविंद्र सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में मदद की और वाहनों को व्यवस्थित किया। गौरतलब है कि चमोली से गोपेश्वर की सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। सबसे अधिक जाम सुभाष नगर, विवेकानंद कॉलोनी, ला कॉलेज रोड, डाकघर रोड, मंदिर मार्ग और मुख्य तिराहे पर देखने को मिलता है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जन सहयोग की अपील की, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *