लोग बोले, लापता युवक का पता नहीं चला तो करेंगे आंदोलन
चमोली। सिमली बैरियर, कर्णप्रयाग से गत 18 सितंबर से लापता पटोड़ी गैरसैंण निवासी करन पंवार का एक सप्ताह बीत जाने के बाद पता नहीं चल पाया है। इस बीच गैरसैंण पहुंचे एसओ एवं जांच अधिकारी कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत ने कहा कि पुलिस की पांच टीमें लापता करन को ढूंढने में लगाई गयी हैं। जबकि लापता करन की मां ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में बेटे का पता नहीं चला तो वो एनएच पर लेट जाएंगी। गैरसैंण के पटोड़ी निवासी 28 वर्षीय करन पंवार 18 सितंबर को रात 9 बजे के करीब सिमली बैरियर के पास से लापता हैं। उसका ट्रक वहीं खड़ा मिला। परिजनों ने उसकी गुमसुद्गी की रिपोर्ट थाना कर्णप्रयाग में 19 सितंबर को दर्ज की। इस बीच गत चार दिन पूर्व करन के परिजनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तहसील में प्रदर्शन करते हुये सोमवार को चक्का जाम का निर्णय लिया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों के दिये गए आश्वासन के बाद लापता करन के परिजनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सोमवार का प्रस्तावित चक्का जाम और आंदोलन स्थगित कर दिया। गुमशुदा के भाई हरीश का कहना था कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। जबकि जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर गुमशुदा करन का पता नहीं चला तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस अवसर पर एसओ कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत, एसओ गैरसैंण डीएस पंवार,प्रमुख शशि सोरियाल, नपंअ पुष्कर रावत, पूर्व दर्जाधारी सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व प्रमुख जानकी रावत, मुकेश ढौडियाल, मां गोदांबरी देवी, बहन पुष्पा देवी, बृजमोहन राज,सुमन रावत, लक्ष्मी रावत, मीना पंवार, सुनीता पंवार,मोहन राम, डांगीधार, पटोड़ी, ग्वाड़ मल्ला,तल्ला, गैड़, कोलियाणा, पटोड़ी, ढांगा, सलियाणा, रिखाली, धारगैड़ ममंदल की कई महिलाएं भी मौजूद रहीं। पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। साथ ही लापता करन के फोन में आने वाले कल्स एवं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस तत्परता के कार्य कर रही है -डीएस रावत एसओ कर्णप्रयाग एवं जांच अधिकारी