भूकंप आने का अलार्म बजने से सहमे लोग
बागेश्वर। बागेश्वर में जिला आपदा कंट्रोल रूम में आपातकाल के लिए लगा अलार्म रविवार को एकाएक बज गया। अलार्म बजते ही लोग सहम गए। अचानक भूकंप आने की सूचना मिलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इतना ही नहीं लोग मोबाइल से अपने चित-परिचित लोगों की कुशलक्षेम भी पूछले लगे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह देने लगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अलार्म रुकड़ी से हर महीने की पहली तारीख को 12 बजे बजता है। यह सभी जिलों में लोगों को अलर्ट करने के लिए ही बजाया जाता है।