शीतलहर में दिन में भी ठिठुरे लोग
पिथौरागढ़। सुबह से शाम तक छाई काली घटा और लगातार चली शीतलहर से जीवन थम गया। सर्दी के चलते लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, मजबूरी में ही घर से बाहर निकले। बाजार और सड़कों की सुनसान की स्थिति रही।मंगलवार को अत्यधिक के सर्दी के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा। आकाश में दिन भर काली घटा छाई रही। सूरज की किरणें भी दिखाई नहीं दीं। पूरे दिन चली शीतलहर से मानो जीवन थम गया। सर्दी का आलम यह रहा कि बाजार सुनसान दिखाई दिए। सड़कों पर आवाजाही बहुत कम रही। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। बस अड्डों पर भीड़ बहुत कम दिखाई दी। लोगों का अपनी दुकानों और अफिस तक में बैठना दुश्वार हो गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा।