जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरुवार को कोटद्वार पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह चुनावी जनसभाएं की। उन्होंने जनता से भाजपा-कांग्रेस के बजाय काम करने वाले प्रत्याशी को चुनने की अपील की।
सुबह करीब दस बजे कौडिया चैक पोस्ट पर पहुंचे बॉबी पंवार का निर्दलीय प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने स्वागत किया। बॉबी पंवार ने वार्ड नंबर 08, वार्ड नंबर 27, वार्ड नंबर 04, वार्ड नंबर 29, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 16 व वार्ड नंबर तीस में जनसंपर्क और जनसभाएं कर निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को प्रदेश के हित में सोचना चाहिए। राष्ट्रीय पार्टियों ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। अब तक सत्ता में आई भाजपा व कांग्रेस ने सदैव जनविरोधी नीतियां अपनाई। कहा कि अब मतदाता जागरूक हो चुका हैं। पार्टियों के प्रत्याशियों के बजाय वह काम करने वाले को अपना समर्थन दे रहे हैं। कहा कि हमें बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सदैव आवाज बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने आमजन से 23 जनवरी को एकजुट होकर निर्दलीय प्रत्याशियों को जितवाने की अपील की। इस मौके पर सुधांशु थपलियाल, गौरव जोशी, रजनी देवी, प्रगति खंतवाल आदि मौजूद रहे।