स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोग दें जनता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम महापौर हेमलता नेगी ने समाज के स्थानीय लोगों, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से माननीय हाईकोर्ट की ओर से 18 जून को चलाए जाने वाले श्रमदान-एक सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि माननीय हाईकोर्ट की ओर से 18 जून को संपूर्ण उत्तराखंड में सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने सभी समाज सेवी संस्थाओं, एनजीओ, नगर निगम पार्षदों व स्थानीय जनता से अभियान में प्रतिभाग करने की अपील की है।