भू-कानून व मूल निवास के लिए एकजुट हो जनता

Spread the love

 

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भू-कानून व मूल निवास के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने जनसहयोग मांगा है। कहा कि प्रदेश की बेहतर तरक्की के लिए भू-कानून व मूल निवास का लागू होना अति आवश्यक है। इस दौरान 18 फरवरी को निकलने वाली रैली को सफल बनाने के लिए भी चर्चा की गई।
गुरुवार को तड़ियाल चौक चौक स्थित उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। दल के केंद्रीय संरक्षक डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी प्रदेशवासी अपने अधिकारों को संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश की सत्ता में आने वाली केंद्रीय पार्टियों ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया। कहा कि 18 फरवरी को कोटद्वार में भू-कानून व मूल निवासी लागू करने के लिए रैली निकाली जा रही है। रैली को सफल बनाने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। कहा कि भू-कानून व मूल निवासी लागू होने से ही प्रदेश का बेहतर विकास होगा। साथ ही पहाड़ों से जारी पलायन पर भी रोक लगेगी। डा. कपरवाण ने कहा कि वर्ष 2011 में उन्होंने मूल निवासी लागू करने के लिए कमिश्नर कार्यालय में आमरण अनशन भी किया गया था। तत्कालीन सरकार ने उन्होंने जल्द मूल निवास लागू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्रांद के पौड़ी प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मूल निवासी व भू-कानून लागू करने के लिए जनता को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री सत्यप्रकाश भारद्वाज, संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी, प्रवेश चंद्र नवानी, मुकेश बड़थ्वाल, राजेंद्र प्रसाद पंत, हयात सिंह गुसाईं, गुलाब सिंह रावत, सत्यपाल सिंह नेगी, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, सर्वेश्वर बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *