अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में लोगों में उत्साह देखा गया। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में प्रसाद वितरण के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। क्यूंकालेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए सुबह से ही भंडारा लगाया गया था। रामलीला मैदान में भी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। बस स्टेशन में भी समाजसेवी नीलम जुयाल ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। स्थानीय युवा व्यापारी निखिल रौथाण ने भी जगह-जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा 60 किलो प्रसाद का वितरण किया गया।
श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ ही प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। द्वारीखाल ब्लाक के मजोखी गांव में पहले से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को श्रीराम कथा का भी आयोजन हुआ। व्यास सुधीर बड़थ्वाल ने श्रीराम कथा का मुधर वाचन किया और श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इससे पूर्व गांव के नागराजा मंदिर से श्रीराम की शोभा यात्रा और कलश यात्रा भी निकाली गई। वहीं दूसरी ओर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा, बिलखेत, तिल्या सांगुडा बिलखेत में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंदिरों में हुए भजन कीर्तन
पौड़ी : अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बीरोंखाल के मंदिरों, शिवालयों में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जबकि मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन हुए। बीरोंखाल देवी मंदिर में बीरोंखाल व्यापार विकास समिति द्वारा भंडारें का आयोजन किया। प्रखंड के शिव मंदिर गुजिया महादेव, दुनांऊ, कोठिला, लक्ष्मेश्वर, हनुमान मंदिर मैठाणाघाट, रसियामहादेव, स्यूंसी, कुणजोली मंदिरों में दिन भर उत्साह रहा।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर झूमे छद्धालु
पौड़ी : कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी में स्थित सीता माता मंदिर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल रहा। वहीं, देवल गांव में लक्ष्मणसिद्ध मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा दीपोत्सव किया गया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही फलस्वाड़ी में स्थित सीता माता मंदिर के साथ ही अन्य क्षेत्रों में उत्साह का माहौल बना रहा। मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किए, साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों में भी जमकर झूमे। वहीं, क्षेत्र के देवल गांव में लक्ष्मणसिद्ध मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। देवल गांव के पूर्व प्रधान नितिन उप्रेती ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। सीता माता मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तनों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो देवल गांव में भी दीपोत्सव किया गया।