नगर से लेकर गांव तक विद्युत कटौती से लोग बेहाल
बागेश्वर। जिले में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। नगर से लेकर गांवों तक घंटों कटौती हो रही है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उधर, धरमघर में लोगों ने आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
धरमघर क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात लगभग साढ़े 10 बजे से बिजली नहीं है। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने लाइनमैन को सूचना भी दी, लेकिन अपराह्न तक वहां आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। उपभोक्ता प्रेम सिंह, दीवान सिंह, पूरन चंद्र, जगदीश सिंह आदि ने शीघ्र बिजली सुचारू करने की मांग की है।
उधर, नगर के कठायतबाड़ा वार्ड में सुबह से पांच घंटे बिजली गुल रही। इससे लोगों के घरेलू काम बाधित हो गए हैं। इसके अलावा लघु और मझौले उद्योगों पर भी असर पड़ने लगा है। स्थानीय निवासी गीता देवी, आनंदी देवी, चंपा देवी, प्रिया देवी आदि ने कहा कि नगर में घंटों कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल इससे भी बुरा होगा। गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती होने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद अफजाल ने कहा कि वर्षा के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है। जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।