विद्युत सब स्टेशन से चोरी के प्रयास को लोगों ने किया विफल
रुद्रपुर। क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों चोरों ने विद्युत सब स्टेशन से मशीन चोरी कर ली। जिसे लोगों के शोर मचाने के कारण चोर सड़क पर ही छोड़कर भाग गए। फिलहाल मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, चोर सरकारी महकमों में भी सेंधमारी करने से चूक नहीं रहे हैं। चोरों ने कंजाबाग रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन से एक मोटर चोरी कर ली। जिसको हिलव्यू कलोनी से ले जाते हुए लोगों ने देख लिया। जिनके शोर-शराबा करने पर चोर मोटर को रास्ते में छोड़कर भाग निकले। जिसके चलते चोरी का प्रयास विफल रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।