इराणी में लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
चमोली। दशोली विकासखंड के ग्राम पंचायत इराणी में बदरीनाथ वन विभाग गोपेश्वर द्वारा मेडिकल र्केप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें ग्रामीणों कि शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। साथ ही अधिकांश लोगों को बुखार की समस्या को लेकर दवाइयां दी गईं। अधिकांश लोगों को मौसम परिवर्तन के कारण हो रही दिक्कत को लेकर दवा दी गई। स्वास्थ्य शिविर में अधिकांश महिलाओं, बच्चों और बृद्घ लोगों ने अपनी जांच करवाई गई। इस मौके पर संजीवनी अस्पताल से डक्टर आंनद कुमार शुक्ला ने लोगों का स्वास्थ्य जांचा। टीम में विकास सेमवाल, सचिन, संजय व वन आरक्षी रोहित बिष्ट ग्राम प्रधान मोहन नेगी आदि मौजूद रहे।