जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में लग रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को लोगों ने आक्रोश जुलूस निकालते हुई शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब परिवार का शोषण किया जा रहा है।
मंगलवार को आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव व शिवपुर क्षेत्र के लोगों ने तहसील तक जुलूस निकाला। कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब की जेब पर डाका डाला जा रहा है। वर्तमान में ऊर्जा निगम के माध्यम से घरों में जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, इन मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा हैं। कहा कि उनके पुराने मीटरों में कोई खराबी नहीं है और पुराने मीटरों में खपत के अनुसार ही बिल आ रहे है। लेकिन, अब विद्युत विभाग लोगों को पूछे बगैर ही पुराने मीटरों को उखाड़ कर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कहा कि विद्युत मीटरों की व्यवस्था को यथावत रखा जाए। कहा कि स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा बिल आने से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। क्षेत्रीय जन की ओर से अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, सुखदेव रावत, द्रौपदी देवी, वीरेंद्र सिंह रावत, संदीप शाह, प्रवीन चंद्र नैथानी, जगत सिंह नेगी, मीनाक्षी, देवेश्वरी देवी, बालम सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।