बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Spread the love

काशीपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जन आक्रोश रैली निकालकर सरकार से मामले हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की। मानवाधिकार मंच की ओर से आयोजित जनआक्रोश रैली में लोग रामलीला मैदान में एकत्र हुए। रैली चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, पोस्टऑफिस रोड, मेन बाजार होकर महाराणा प्रताप चौक पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करे और वहां शांति सेना भेजी जाए। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरा सनातनी समाज एकजुट है। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. गिरीश तिवारी, पूर्व सांसद बलराज पासी, अर्जुन कश्यप, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस ने पुतला फूंका
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर किए जा रहे हिंसक घटनाओं पर आक्रोश जताया। कहा कि बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं के बाद भी प्रधानमंत्री ने अब तक एक भी बयान बांग्लादेश में अत्याचारों के खिलाफ नहीं दिया है। कार्यकर्ताओं ने एमपी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, इंदुमान, सुभाष पाल, रवि ढींगरा, अब्दुल कादिर, गौतम मेहरोत्रा, राशिद फारूकी, शफीक अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *