जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाइवे पर मलबा और पत्थर आने के कारण वाहन चालक और लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है।
बता दें कि कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाइवे पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम होने से मलबा और पत्थर सड़क पर आ जा रहे हैं। ऐसे में आवाजाही करने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाइवे सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भारी बारिश से आवाजाही में परेशानी हो रही है। लगातार हुई बारिश से सड़कों के किनारे लगे पुश्तें भी ढह रहे हैं। वहीं ब्लाक जयहरीखाल में लोनिवि लैंसडौंन की सड़क सतपुली गढ़कोट-चाई पुश्ता दा महीने में ही गिर गया है। लोनिवि ने भिताड़ा पुल से एक किमी. आगे गढ़कोट की ओर डामरीकरण और सुधारीकरण का काम किया था। जिसमें पुल से डेढ़ सौ मीटर आगे यह पुश्ता भी तब बनाया था। ग्रामीण बलवीर सिंह, जगदीश रौतेला, गीताराम, जीवन सिंह आदि ने एनएच और लोनिवि से खस्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है।