बेतालघाट में शराबियों से परेशान लोग
नैनीताल। बेतालघाट ब्लक के एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में शराब की अवैध बिक्री का खेल चल रहा है। धनियाकोट के मल्लाकोट निवासी पाल सिंह मेहरा ने नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में रतौड़ा, दाड़िमा, आमबाड़ी, बसगांव, सिमलखा गांव में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसमें बताया कि शाम होते ही शराबी पूरे क्षेत्र का माहौल खराब कर देते हैं। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।