ब्लॉस्टिंग से परेशान लोगों ने सुरंग निर्माण स्थल में किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : जीआईटीआई मैदान से होकर जाने वाली रेलवे सुरंग निर्माण में किए जा रहे भारी विस्फोटकों से परेशान लोगों ने सोमवार को सुरंग निर्माण स्थल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रशासन व कंपनी के अधिकारी उन्हें झूठे आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं। कहा अंतिम चेतावनी के रूप में यदि ब्लॉस्टिंग पर रोक नहीं लगी तो उन्हें स्थायी रूप से सुरंग के सामने धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व कंपनी के अधिकारियों की होगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय युवा अभिनव भंडारी, अमित धनाई, बसंती जोशी, सुधा तिवारी, शोभित जोशी आदि ने कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रशासन की ओर से उन्हें सर्वे टीम की रिपोर्ट न आने तक विस्फोट न करने दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद कंपनी की ओर से भारी विस्फोटों पर रोक नहीं लगाई जा रही है। जिससे उनके आवासीय भवनों की दीवारें और गहरी होती जा रही हैं। साथ ही मकानों के हिलने से वह कच्चे पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से लोगों को हर बार गुमराह किया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष पनपता जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसआई संतोष पैथवाल के समक्ष भी लोगों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कंपनी प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाने की मांग की। कहा यदि कंपनी व प्रशासन का यही रवैया रहा तो उन्हें अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने लोगों को विस्फोटों से हुए नुकसान का मुआवजा देने में भी कंपनी द्वारा कोताही बरते जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। (एजेंसी)