नई टिहरी : तीर्थनगरी में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है। जल संस्थान की तमाम कोशिशों के बाबजूद मांग के अनुरुप यहां जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको देखते रंदीगाड पेयजल योजना की पुरानी लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बढ़ाने की कवायद जल संस्थान ने शुरू कर दी है। दो नदियों की संगमस्थली देवप्रयाग में लगातार बढ़ रहे पारे का असर यहां की जलापूर्ति पर पड़ने लगा है। (एजेंसी)