विस्फोटकों से से परेशान लोगों ने डीएम से लगाई गुहार
श्रीनगर गढ़वाल : जीआईटीआई मैदान में रेलवे द्वारा किए जा रहे सुरंग निर्माण के लिए विस्फोटकों का भारी इस्तेमाल किए जाने से परेशान लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है। लोगों ने श्रीनगर पहुंचे डीएम आशीष कुमार को इससे हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विस्फोटों से उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं। जिससे उनके मकानों को खतरा पैदा हो गया है। कहा यदि उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
डीएम से वार्ता के दौरान स्थानीय निवासी प्रो. भानु प्रकाश नैथाणी, डा. एमएस चौहान, शोभित जोशी, लाल सिंह नेगी, अनिल स्वामी आदि ने कहा कि रेलवे द्वारा सुरंग बनाने के लिए विगत दो वर्षों से विस्फोट किए जा रहे हैं। जिससे लोगों के मकानों में तेज कंपन हो रहा है। शोभित जोशी ने बताया कि उनके घर में कई दरारें पड़ गई हैं। साथ ही दिन रात ट्रकों के चलने के कारण उड़ रही धूल ने भी ट्रेजरी व तिवाड़ी मोहल्ला व नर्सरी रोड के निवासियों को परेशान कर दिया है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण करने व क्षतिपूर्ति दिलाने के निर्देश दिए जाने की मांग डीएम से की। साथ ही उन्होंने घनी बस्तियों के बीच भारी विस्फोटकों के उपयोग पर रोक लगाए जाने की मांग भी की। (एजेंसी)