जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में बिजली गुल रहने और लो वोल्टेज के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बीते रविवार रात से नगर पंचायत क्षेत्र के कई मोहल्लों में बिजली गुल रही तो कहीं लो वोल्टेज की वजह से उमस भरे मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया। रात से बिजली आने जाने का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक जारी रहा। स्थानीय निवासी मनीष कुमार, देवेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है, बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। बार-बार विद्युत व्यवस्था बाधित होने से बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है, साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते कई जगह तारे क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे फाल्ट आ गया था। जिसे ठीक कर दिया गया है।