तेज रफ्तार बाइकर्स से लोग परेशान
उत्तरकाशी : पुरोला बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइकर्स से व्यापारियों सहित आमजन, राहगीर और स्कूली बच्चे परेशान हैं, जिसको लेकर सोमवार को व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से स्थिति नियंत्रित करने की मांग रखी। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान और महामंत्री अंकित पंवार ने बताया कि आए दिन मुख्य बाजार में तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवाओं से दुर्घटना होने की आशंका रहती है। बाजार में अनावश्यक रूप से आए दिन तेज रफ्तार व अनावश्यक तेज ध्वनि से बाइक चलाने वालों से सभी लोग भयभीत हैं। कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक तेज रफ्तार बाइकर्स ने एक स्कूली छात्र को चोटिल कर दिया था। पहले भी कई दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मुख्य बाजार सहित कुमोला रोड में हर 200 या 300 मीटर पर स्थान चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की। (एजेंसी)