सड़क किनारे घंटों खड़े वाहनों से लोग परेशान
नैनीताल। खैरना रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग में आधी सड़क घेरे वाहनों से अक्सर जाम लगता है। जिससे आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क से रोज नियाकोट, सिमलखा, बारगल, बेतालघाट जाने वाले वाहनों की आवाजाही होने से लोगों को कई बार जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की मांग की है।