श्रीकोट में पेयजल के लिए परेशान लोग
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट गंगानाली के प्रज्ञा विहार के लोगों ने पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में उन्हें पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कहा मोहल्ले में जल संस्थान द्वारा 1998 में बिछाई गई लाइन से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है। जिससे मोहल्ले में लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने 24 साल पहले बिछाई गई पेयजल लाइन को बदले जाने की मांग भी की है।
जल संस्थान के अधिकारियों को दिए ज्ञापन में मोहल्ले के अनिल गुसांई, विजय भट्ट, जेएस गुसांई, हर्षवर्धन सेमवाल, गजेंद्र सिंह खत्री, भागवत प्रसाद, कमल किशोर थपलियाल, जगदंबा उनियाल, यशपाल सिंह रावत, विष्णु प्रसाद नैनवाल, रविंद्र सिंह आदि ने कहा कि जिस समय लाइन बिछाई गई थी उस दौरान मोहल्ले काफी कम परिवार थे। लेकिन अब श्रीकोट का विस्तार तेजी से होने के चलते यहां बड़ी संख्या में लोगों के आवासीय भवन बन गए हैं। जिसके कारण पुरानी लाइन पेयजल आपूर्ति सुचारू करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने उक्त समस्या के समाधान के लिए पुरानी लाइन की जगह नई लाइन बिछाए जाने की मांग की। जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत ने कहा कि इस समस्या को दिखाया जा रहा है। कहा लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो इसका प्रयास किया जाएगा। (एजेंसी)