चमोली : ग्वालदम में एक बैंक द्वारा संचालित एटीएम पिछले 15 दिनों से बंद होने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों ने सोमवार को ग्वालदम उद्योग व्यापार संघ द्वारा शाखा प्रबंधक को पत्र भेज कर एटीएम को ठीक करने की मांग की गई है। शाखा प्रबंधक को दिए पत्र में कहा गया है कि ग्वालदम जो कुमाऊं और गढ़वाल का केंद्र बिंदु है लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव के लोग यहां अपने बैंकिंग कार्यों के लिए आते हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों से यहां स्थित एटीएम खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जहां स्थानीय लोग परेशान है वही व्यापारी बंधुओ को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालदम उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल नेगी और महामंत्री हरीश ने जल्द एटीएम को ठीक करने की मांग की है। (एजेंसी)