मंडलसेरा व फल्यांटी में पेयजल संकट से लोग परेशान

Spread the love

बागेश्वर। गर्मी प्रारंभ होते ही कई स्थानों में पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। नगर के तहसील मार्ग, मंडलसेरा समेत फल्यांटी में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग की है। गर्मी बढ़ते ही पानी की किल्लत होने लगी है। नगर में मंडलसेरा में पानी की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हैं तथा कई किमी दूर से पानी ढो रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि गांव के लिए बनी पेयजल लाइन वर्षों पुरानी है तथा यहां पर प्रतिवर्ष जनसंख्या बढ़ती जा रही है, परंतु सरकार ने पानी की कोई व्यवस्था नहीं की है, जिससे साल भर क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी रहती है। वहीं गर्मी के दिनों में यह किल्लत अधिक हो जाती है। कहा कि कई बार इस संबंध में प्रशासन के समक्ष धरने प्रदर्शन करके व विधायकों का घेराव करके उन्हें समस्या से अवगत कराया गया, परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे दिक्कतें बढ़ती जा रही है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, किशन चंद्र, दीपक कुमार ने पेयजल लाइन में पानी दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *