चमोली : सिमली रोड से सुभाषगर जाने वाले लिंक रोड पर डामर नहीं होने से लोग परेशान हैं। पुष्कर रावत, ओमप्रकाश आगरी, देवराज रावत और गिरीश डिमरी ने नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता और एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि सुभाषनगर में नमामि गंगे परियोजना के पास से करीब 150 मीटर लिंक मार्ग पर बरसात का पानी व कीचड़ जमा हो रखा है। ऐसे में वाहन चालकों को दिक्कत हो रही। स्कूली बच्चों व मोहल्ले के लोंगों पर पैदल चलने के दौरान कीचड़ के छींटे पड़ रहे हैं। इसलिए जल्द रास्ता ठीक किया जाय। (एजेंसी)