नैनीताल में बिजली कटौती से लोग परेशान
नैनीताल।गर्मियों में बिजली कटौती लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। क्षेत्र के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। लगभग दो दिनों से रोजाना दिन में चार घंटे तक कटौती की जा रही है। सुबह दस बजे के बाद शाम दो बजे तक बिजली गुल रह रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगों व व्यापारियों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे का कहना है कि विभाग की ओर से बिजली कटौती नहीं की जा रही है। जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सही से नहीं हो रही है वहां जाकर बिजली की लाइनों की जांच की जाएगी।