अड़किनी-कोसेरी सड़क की बदहाली से लोग परेशान
पिथौरागढ़। अड़किनी-कोसेरी सड़क की बदहाली से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क गड्ढों से पट गई है। खतरे को देखते हुए वर्तमान में आवाजाही पूरी तरह से ठप है। कैलाश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी को ज्ञापन देकर सड़क में डामरीकरण करने, नाली व सुरक्षा दीवार निर्माण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में दौलत सिंह, दिवान सिंह, राजेंद्र सिंह, श्याम सिंह, इंद्र सिंह, जनक सिंह, पूरन सिंह, हिम्मत सिंह, मोहन सिंह, बसंत सिंह शामिल रहे।