अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
चम्पावत। टनकपुर बनबसा में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से सुबह के समय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली कटौती से जहां एक तरफ सरकारी कार्यालयों, बैंकों में काम प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी अनिल चौधरी, अजय गुरुरानी, सौरभ खर्कवाल, प्रकाश चंद्र चौड़ाकोटी, दीपक भट्ट, नीरज भट्ट, नितिन मंगला, बसंत जोशी, हेमंत जोशी, जगदीश जुकरिया आदि का कहना है कि गुरुवार रात भी बनबसा में बिजली के तारों में पेड़ गिरने से सुबह तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। ऊर्जा निगम के अपर सहायक अभियंता मयंक भट्ट ने बताया कि बनबसा में बिजली के तार में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। जिसे लाइन मैन ने बारिश के दौरान ही रात में सही कर दिया था।