अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
बागेश्वर। नगर क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। सोमवार को कठायतबाड़ा क्षेत्र में पांच घंटे आपूर्ति ठप रही। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने ऊर्जा निगम से सेवा सुचारू करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
शहर में पिछले एक सप्ताह से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। छोटे से फल्ट को खोजने में ऊर्जा निगम के ठेकेदार घंटों समय बर्बाद कर रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को भी कठायतबाड़ा, दांगण आदि क्षेत्रों में पूरे पांच घंटे तक आपूर्ति ठप रही। उपभोक्ता गीता जोशी, चंपा देवी, शिव दत्त पांडे, ईश्वर दत्त पांडे, चंद्रदत्त पांडे आदि ने बताया कि नगर क्षेत्र में अधिकतर लोग कामकाजी है।