श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र एवं एनएच के किनारे बनी नालियों, पटरियों पर चौपहिया और दोपहियां वाहनों पार्क होने से राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को आरटी और आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने उपजिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कुशलानाथ ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के मुख्य बाजार में दोपहियां वाहन आड़े-तीरछे खड़े होने से पैदल आवाजाही करने में दिक्कतें होती हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से श्रीनगर के मुख्य बाजार में पार्क किये गये वाहनों के स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। (एजेंसी)