रेलवे अंडरपास में पानी भरने से लोग परेशान
हरिद्वार। पथरी के गांव एक्कड़ कलां में जाने वाले रास्ते पर रेलवे अंडरपास में पानी भरने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंडर पास में पानी भरने के कारण सड़क बंद है। ग्रामीण कई बार रेलवे अधिकारियों से पानी की निकासी को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी भरने से लोगों को आठ से दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। रेलवे अंडर पास से एक्कड़ कलां व एक्कड़ खुर्द से कई गांव झाबड़ी, अंबूवाला, धनपुरा, घिस्सुपूरा, पथरी, सुगरस्सा, बहादरपुर जट, फेरुपुर, चांदपुर, किशनपुर के लोग आवाजाही करते हैं। अंडरपास में पानी भरे होने के चलते ग्रामीणों को ज्वालापुर, सराय से होकर गांव में आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में बारिश होने के कारण करीब 5 से 8 फुट पानी भरा है जो लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर रहा है। किसानों को रेलवे लाइन पार खेतों में जाने के लिए भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों व उपजिलाधिकारी से शिकायत कर अंडरपास से पानी की निकासी के उपाय करने की मांग की थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। उनका कहना है कि कोई भी उनकी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। ग्रामीण सुनील, रहमान, जीशान, तेलूराम, कुलदीप, सोहन, कुष्म, राजबीर, बबलू, दीपक का कहना है कि अगर रेलवे अधिकारी जल्द समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो यह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।