पिथौरागढ़()। नगर के समीप तोली में भालू के आतंक से लोग परेशान हैं। बीते शाम को ग्रामीणों ने क्षेत्र में तीन भालू घूमते हुए देखे। तोली के क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन खत्री ने बताया कि घास काटने जा रही महिलाएं व खेत में काम करने वाले लोग भालू के भय से भयभीत हैं। सूचना मिलने के बाद वन बीट अधिकारी गिरीश जोशी टीम के साथ रात को मौके पर पहुंचे और लोगों को जागरुक किया। लोगों को देर रात को अकेले घर से बाहर न निकलने की अपील की।