पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड में समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली पेंशनों के आवेदन जमा करने को ग्रामीण भटक रहे हैं। विभाग की ओर से आवेदन जमा करने को लेकर कोई व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
बुधवार को देवलथल निवासी पीएलवी सुरेंद्र सिंह बसेड़ा ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम रीना जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवलथल के लोग पेंशन के आवेदन जमा करने को कनालीछीना विकासखंड कार्यालय आते हैं। लेकिन वहां आवदेन जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं है। समाज कल्याण का कार्य देख रहे कर्मचारी उनसे संबंद्घ विभाग नहीं है कहकर आवदेन जमा नहीं कर रहे हैं। लोग दूर-दूर गांवों से आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन बैरंग ही वापस लौटते हैं। इन दिनों डिस्पैच में आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। लोग आवेदन जमा कर रहे हैं, लेकिन आवेदनों का उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। आवेदन विभाग तक पहुंच भी रहे हैं या नहीं इसका कुछ पता नहीं है। कहा सरकारी तंत्र की इस लापरवाही के कारण कई लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। बसेड़ा ने डीएम से व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है। ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं को लाभ मिल सके।