गेठीगडा में शिविर लगाकर लोगों की जांच की
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नेपाल सीमा से लगे गेठीगडा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। गुरुवार को अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झूलाघाट के ड़ दिव्या नाथ के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। इस दौरान झूलाघाट, कानडी,बलतडी आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने बारी-बारी से 70से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निरूशुल्क दवा बांटी। साथ ही ठंड में बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। शिविर के सफल संचालन में सीएचओ महेंद्र कुमार, सुरेन्द्र चौहान, महेंद्र कुमार,नन्दी बिष्ट, सुमन, ग्राम प्रधान देवकी देवी का विशेष सहयोग रहा।